सिरोल में 82 करोड़ की 29.5 बीघा जमीन अतिक्रामकों से कराई मुक्त
ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम के अमले द्वारा रमौआ में अवैध कॉलोनी में नगर निगम के स्वीकृति के विरूद्ध नदी के बहाव को अशोक गोयल द्वारा रोकने पर उसे हटाया गया।
जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चौधरी के निर्देशों के तहत राजस्व एवं नगर निगम के अमले द्वारा सिरोल में कॉस्मो आनंद कॉलोनी के अंदर 3 करोड़ रूपए कीमत की 3 बीघा शासकीय भूमि को रोहित वाधवा से मुक्त कराया गया । सिरोल में ही सर्वे नं. 421 में 1.5 बीघा जमीन अतिक्रामक तोमर से मुक्त कराई गई। जिसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख है। इसी प्रकार सिरोल में सर्वे नं. 421 में 25 बीघा जमीन रामअवतार सिंह गुर्जर से मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत 75 करोड़ है।