आयुष्मान भारत निरामयम योजना अन्तर्गत मल्टी स्पेशलयल्टी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आयुष्मान भारत निरामयम योजना अन्तर्गत मल्टी स्पेशलयल्टी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 31 जनवरी 2020 को किया जाएगा। जिसमें कैंसर, बांझपन, नेत्र, नाक, कान, गला, हडडी रोग सहित जनरल सर्जरी के रोगियों का निशुल्क उपचार होगा।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत निरामयम योजना अन्तर्गत जारी निर्देशों के पालन के क्रम में जिले के आठों विकासखण्डों में 3 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें बड़ी संख्या में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होने पर उपचार के लिए उनका चिन्हाकन किया गया था।
    विकासखण्ड स्तर से चिन्हाकित किए गए रोगियों के उपचार हेतु जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 31 जनवरी 2020 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में कैंसर, बांझपन, नेत्र, नाक, कान, गला, हडडी रोग सहित जनरल सर्जरी के रोगियों का निशुल्क उपचार होगा। शिविर में नाक, कान, गला रोग हेतु अग्रवाल हॉस्पीटल ग्वालियर, नेत्र रोग हेतु एएसजी हॉस्पीटल भोपाल, कटे होंट, फटे तालू के उपचार हेतु लाहोटी हॉस्पीटल भोपाल का चिकित्सकीय दल रोगियों का उपचार करेगा। इसके अतिरिक्त मेडीकल कालेज शिवपुरी के चिकित्सकों को भी रोगियों के उपचार हेतु तैनात किया गया है।