महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मद्य निषेध संकल्प दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गो में बढ़ी हुई मदिरा पान एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थ, द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। साथ ही मादक पदार्थो, द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक कर नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। मद्य निषेध संकल्प दिवस पर विद्यालयों तथा महाविद्यलयों में मद्यनिषेध पर सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शन, वाद-विवाद, निबंध लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने वाले लोगों को शपथ दिलाने के साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे।
गांधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन