लता अलंकरण फिर शुरू हुई प्रतियोगिताएं
लता अलंकरण फिर शुरू हुई प्रतियोगिताएं


इंदौर।प्रतिष्ठित लता मंगेश्कर अलंकरण सामरोह के अंतर्गत कई वर्षों से बंद पड़ी  सुगम संगीत प्रतियोगिता इस साल से फिर शुरू होगी।जिसका 29 जनवरी को प्रथम चरन होगा।


संस्कृति मंत्री   डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के प्रयासों से एक बार फिर से यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।संस्कृति संचनालाय मध्यप्रदेश शासन द्वारा  लता मंगेश्कर अलंकरण सामरोह के अंतर्गत   सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का प्रथम चरण 29 जनवरी को होगा ।प्रतियोगिता दो वर्गों में 8 से 15 साल व 15 से 25 आयु वर्ग के लिये आयोजित की जायेगी।यह फॉर्म शासकीय संगीत महाविद्यालय चिमनबाग  या सारेगामा म्यूजिक कॉलेज से भरकर  जमा किये साकते है ।