पुलिस ने नववर्ष पर शियतकर्ताओ को गुम मोबाइल लौटाए।
2882 मोबाईल फोन का पता लगाकर थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया

 


इंदौर।क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ने नववर्ष पर शियतकर्ताओ को गुम मोबाइल लौटाए।आवेदको को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 148 मोबाईल फोन सुपुर्द किये गए। वर्ष 2019 मे गुम मोबाईल की शिकायतों में 2882 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। 
    इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप’ एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एवं उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्तिथि में आज  शिकायकर्ताओ को उनके गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरित किये गए । सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की सायबर टीम को वर्ष  2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर तथा प्रदेश व देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 148 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 01 एप्पल आई फोन, 2 वन प्लस, 33 सेमसंग, 24 ओप्पों, 32 वीवों, 36 रेडमी, 03 मोटोरोला, 02 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 01 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया, 01 टेक्नो , 01 गूगल, 01 आसुस, 01 आईकाॅल कम्पनीयों के हैं।