बृजेन्द्र सिंह राठौर ने ग्राम चकरपुर शासकीय हाइस्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

 जैसे एक हुनरमंद कुम्हार, गीली मिट्टी को किसी भी रूप में ढाल देता है, वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान देते हैं और वही विद्यार्थी आगे चलकर देश व क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मुझे विश्वास है कि चकरपुर के इस हाई स्कूल से भी ऐसे ही विद्यार्थी पढ़कर निकलेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उक्त विचार मध्य प्रदेष शासन के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने ग्राम चकरपुर शासकीय हाइस्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर व्यक्त किये।
    वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर ने आज ग्राम पंचायत चकरपुर में एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का विधिवत पूजन पश्चात फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, निवाड़ी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।