पुलिस ने किया एक हजार से ज्यादा कार चुराने वाले गैंग का खुलासा
करोड़पति निकला चोर गिरोह का सरगना, संपत्ति देख पुलिस का भी सिर चकराया


 


 


 


करोड़पति निकला चोर गिरोह का सरगना, संपत्ति देख पुलिस का भी सिर चकराया


- नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने किया एक हजार से ज्यादा कार चुराने वाले गैंग का खुलासा
- गिरोह के करोड़पति सरगना समेत चार लाेग गिरफ्तार
- 15 साल से वाहन चोरी के धंधे में लिप्त था करोड़पति इसरार


नोएडा. नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने नोएडा और एनसीआर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करोड़पति सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह अब तक एक हजार से ज्यादा कार चोरी कर चुका है। चोरी के बाद ये गैंग कारों को सस्ते दाम पर मेरठ के सोतीगंज स्थित बाजार में बेच देता था। इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न शहर के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। फिलहाल गिरोह के 8 सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयायरत है।


यह भी पढ़ें- MBBS डाॅक्टर ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट देख उड़े पुलिस और परिजनों के होश


डीसीपी जोन-1 संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर-49 पुलिस ने चारों बदमाशों को एक मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 116 बिजली घर के पास से चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की छह लग्जरी कार भी बरामद की हैं। इनमें फॉरच्यूनर, ब्रेजा, स्कॉर्पियो, बलेनो, स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर कार शामिल हैं