भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत की सरकार है। यह सरकार बहुमत खो चुकी है और इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कमलनाथ सरकार को यह बात भलीभांति पता है कि उसके पास बहुमत नहीं है, इसीलिये यह सरकार कोई भी बहाना बनाकर फ्लोर टेस्ट से भाग रही है, बचने की कोशिश कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राज्यपाल महोदय से भेंट के उपरांत कही। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पार्टी के सभी विधायकों के साथ सोमवार को राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मिले और लोकतंत्र की रक्षा के लिये उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की। पार्टी नेताओं ने राज्यपाल महोदय को 106 विधायकों की सूची एवं उनके शपथ पत्र भी सौंपे।
सत्ता में रहने का संवैधानिक अधिकार खो चुकी कमलनाथ सरकारः चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है और बहुमत खो चुकी है। इसीलिए महामहिम राज्यपाल महादेय ने सरकार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। अगर बहुमत होता तो फ्लोर टेस्ट में क्या दिक्कत थी? लेकिन मुख्यमंत्री जानते हैं कि उनकी सरकार अल्पमत की सरकार है और इसीलिए राज्यपाल महोदय के आदेश का पालन नहीं किया। सामना करने की बजाय सरकार रणछोड़दास बन गई और सत्र स्थगित करके भाग गई। उन्होंने कहा कि अब इस सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने हार के डर से कोरोना का बहाना बनाकर विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कमलनाथ सरकार ने लोकतंत्र को लज्जित और अपमानित करने का काम किया है। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार टाइम काटू सरकार है, केवल समय काट रही है। इस अल्पमत की सरकार को ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन यह सरकार निर्लज्जतापूर्वक तबादले कर रही है। श्री चौहान ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की प्रार्थना की है, ताकि अल्पमत की सरकार विदा हो और संविधान की रक्षा करते हुए जिस पार्टी का बहुमत हो उसे सरकार चलाने का मौका मिले।
इसलिए राज्यपाल के निर्देश पर भी फ्लोर टेस्ट से भागी कमलनाथ सरकार पार्टी के 106 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने कहा
बहुमत नहीं, इसलिए राज्यपाल के निर्देश पर भी फ्लोर टेस्ट से भागी कमलनाथ सरकार पार्टी के 106 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने कहा