नीमच \करोना वायरस के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस को दृष्टिगत रख आगामी दिनों में जिले में होने वाले सभी धार्मिक आयोजन उत्सव मेले व अन्य समारोह सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। भादवामाता संस्थान के सदस्यो, पदाधिकारियों और धर्मगुरूओं, समाज प्रमुखों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों व समाज के प्रबुद्धजनों की कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्व समाज जनजागरण समिति के श्री शैलेश जोशी ने सुझाव दिया कि कोरोना वायरस को देखते हुए आस्था और स्वास्थ्य सुरक्षा में से स्वास्थ्य सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझोता ना किया जाये। कोरोना के मद्देनजर आगामी दिनों में सभी धार्मिक उत्सव, मेले, समारोह आदि निरस्त कर दिये जाने चाहिए।
महामण्डलेश्वर श्री सुरेशानन्द शास्त्री ने भी स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए आमजनों से धार्मिक उत्सवों, मेलों एवं भीड-भाड वाले स्थानों पर उपस्थित नहीं होने हेतु अपील की है। पंडित कमलकांत जोशी एवं श्री संदीप शर्मा ने भी धार्मिक आयोजन, मेले, उत्सव आदि समारोह निरस्त करने का सुझाव दिया। श्री गिरीजा शंकर परिहार, श्री हेमन्त हरित, श्री अशोक जोशी, श्री देवीलाल नागदा, स्नेहलता शर्मा ने भी कोरोना से बचाव उपायों को जन-जन तक पहुंचाने व जन सहयोग से मास्क आदि उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एल.बी.एस.चौधरी ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए आमजनों से अपील की है, कि वे भीड-भाड वाले स्थानों पर ना जाये। धार्मिक मेले, उत्सव समारोह व अन्य आयोजनों में शामिल ना हो। जिससे कि कोरोना से बचाव व सुरक्षा हो सकें। डॉ.बी.एल.रावत ने जिले में कोरोना से बचाव व सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए सभी से धार्मिक, उत्सव, मेले, समारोह व भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी धार्मिक मेले, उत्सव समारोह निरस्त करने का सुझाव दिया।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे व पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बैठक में उपस्थितजनों को कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा, उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य, सीएसपी श्री राकेश मोहन शुक्ल व अन्य प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
करोना वायरस-सभी धार्मिक आयोजन उत्सव मेले व अन्य समारोह सर्वसम्मति से निरस्त
करोना वायरस-सभी धार्मिक आयोजन उत्सव मेले व अन्य समारोह सर्वसम्मति से निरस्त