पनवाडा मेला के लिए अधिकारी नियुक्त
 


पनवाडा मेला के लिए अधिकारी नियुक्त

    कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने श्री अन्नपूर्णा नवरात्रा जनजाति मेला ग्राम पनवाडा तहसील कराहल में अन्नपूर्णा माता मंदिर पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री पर मेला का आयोजन किया जावेगा। इस मेला में शातिपूर्ण आयोजन हेतु मेला अधिकारी अनुविभगीय अधिकारी राजस्व कराहल को नियुक्त किया है। सहायक मेला अधिकारी तहसीलदार कराहल एवं सीईओ जनपद कराहल को बनाया गया है। मेला एवं सहायक मेला अधिकारी मेला में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगे।