प्ले स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें  
 


सतना | सभी भारतवासियों में फैल रही कोरोना वायरस महामारी को रोकने की क्षमता है। क्या आप चाहते हैं कि आपको यह जानकारी मिले की कहीं आपके संपर्क में आया हुआ कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव तो नहीं पाया गया है। ब्लूटूथ और लोकेशन जेनेरेटेड सोशल ग्राफ की मदद से आरोग्य सेतु कोरोना पॉजिटिव लोगों के साथ आपके संभवतः संपर्क को ट्रेक करता है।
      सबसे पहले एप इनस्टॉल करें, ब्लूटूथ और लोकेशन को स्विच ऑन करें, अपनी लोकेशन शेयरिंग को आलवेज पर सेट करें, ऐप को इस्टॉल करने के लिये अपने दोस्तों और परिवार को भी आमंत्रित करें।
      यदि आप जाने अंजाने में किसी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपको सूचित किया जायेगा। ऐप अलर्ट के माध्यम से निर्देश दिये जायेंगे । यदि आपको सेल्फ- आईसोलेट होने की आवश्यकता है, या आप में कोविड-19 के लक्षण विकसित होते हैं तो उस परिस्थिति में सहायता की जायेगी। आरोग्य सेतु के साथ आप स्वयं की, अपने परिवार और मित्रों की कोविड-19 से सुरक्षा कर सकते है और राष्ट्र को इससे लड़ने में सहायता कर सकते है।